कटिहार। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासत गरमाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और बरारी से जेडीयू विधायक विजय सिंह को अज्ञात शख्स ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने फोन पर न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि यह भी कहा कि अबकी बार तुम चुनाव नहीं लड़ पाओगे तुम्हारी जिंदगी खत्म कर देंगे।
फोन पर गालियां और फिर धमकी
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम विजय सिंह के निजी मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल उठाते ही व्यक्ति ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। जब विधायक ने कॉलर की पहचान पूछी तो उसने धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार देगा। इसके बाद कॉल अचानक डिस्कनेक्ट कर दिया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक गिरफ्तार
विजय सिंह ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। बरारी थाने की पुलिस हरकत में आई और मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस की तकनीकी टीम कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि धमकी के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
यह लोकतंत्र पर हमला है – विजय सिंह
विजय सिंह ने कहा कि उन्हें दी गई धमकी लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। समर्थकों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जेडीयू ने विपक्ष पर साधा निशाना
जेडीयू नेताओं का कहना है कि विपक्ष अब डराने-धमकाने की राजनीति पर उतर आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के डर से विपक्ष लोकतांत्रिक मर्यादाओं को भूल चुका है। नेताओं ने दावा किया कि बिहार की जनता विकास और सुशासन चाहती है जंगलराज नहीं।
राजनीतिक हलचल तेज
विजय सिंह को धमकी मिलने के बाद से कटिहार समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। जेडीयू कार्यालयों में बैठकें बुलाई जा रही हैं और कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और कॉल करने वाले की मंशा का पता लगाने की कोशिश जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

