सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले के नरकटिया विनासभा से पहली बार चुनाव जीतने के बाद जदयू के युवा विधायक विशाल साह अब एक्शन मोड में आ गए हैं। युवा विधायक ने सरकारी विभाग में चल रहे लचर व्यवस्था के प्रति अभियान चलाकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। दरअसल विशाल साह अपने विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खोल दिया।

विधायक जब अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के प्रभारी अस्पताल से गायब मिले। बताया गया कि सप्ताह में चार दिन प्रभारी चिकित्सक अस्पताल से लापता रहते हैं। स्टाफ के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था चल रही थी, जिसे देख विधायक गुस्से में आये और आक्रोश व्यक्त करते हुए पहले वहां मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और इसका कंप्लेन उच्चधिकारियों से कर दिया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि, ऑपरेश थियेटर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। वहीं, अस्पताल में न तो ड्यूटी रजिस्टर था और न ही चिकित्सको के ड्यूटी का रोस्टर लगा था। अस्पताल के वार्ड में भी कोई व्यवस्था नहीं थी। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस सरकारी अस्पताल में व्यवस्था के अभाव के कारण मरीज बगल के निजी अस्पतालो में इलाज कराने को मजबूर हैं।

इन सभी समस्याओं को सुन कर विधायक विशाल साह काफी नाराज दिखे और कहा कि, इस मामले में जो भी दोषी है, उन्हें बख्सा नहीं जाएगा। क्योंकि सरकार आम लोगों के सेवा के लिए हर तरह का लाभ देने को तैयार है। ऐसी परिस्थिति में अगर सरकार के अधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उनपर कार्यवाई होना तय है। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम अभियान चलाकर सभी सरकारी व्यवस्थाओं का औचक जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें- कैमूर में शीतलहर का प्रकोप जारी, प्रशासन ने नहीं की अलाव की कोई व्यवस्था, भीषण ठंड में कांपने को मजबूर आम जनजीवन