कुंदन कुमार/पटना: वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने बड़ा बयान दिया और कहा है कि वक्फ बिल संशोधन न्याय उचित नहीं है, कोई भी नियम कानून बनाया जाता है, देश की भलाई के लिए. इन्होंने किसान बिल भी लाया था. कितना आंदोलन हुआ. उसके बाद बिल वापस हुआ. उसी तरह वक्फ बिल भी वापस ले ले. मैं चाहता हूं, इसको वापस लिया जाए.

कल लालू यादव से मिले थे गुलाम गौस

मैं पूछना चाहता हूं कि पटना के महावीर मंदिर का मेंबर मुझे बनाया जा सकता है क्या? सता पक्ष के विधान पार्षद गुलाम गौस ने जमकर वफ्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कf मेरे हिसाब से वफ्फ बिल सही नहीं है. आपको बता दें कि कल ही गुलाम गौस ने लालू यादव से मुलाकात किया था, उसके बाद आज वफ्फ बिल को लेकर इस तरह का बयान दिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 22 साल के युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, शव को पानी भरे आहर में फेंका