सोहराब आलम, मोतिहारी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सियासत जारी है. जदयू के विधान पार्षद खालिद अनवर ने राहुल गांधी को टूरिस्ट बताते हुए कहा कि, जब-जब किसी राज्य में चुनाव होता है. वह पर्यटक बनकर आते हैं. उनके बिहार आने और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
मुस्लिम भइयों को समझाने में चूक गए
वही, जदयू नेताओं द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में लगातार इस्तीफ़ा देने पर खालिद अनवर ने कहा कि, हमलोग मुस्लिम भइयों को समझाने में चूक गए हैं. विरोधी ने मुस्लिमों को गलत जानकारी देने का काम किया है. इसलिए मुस्लिम नेता आजकल इस्तीफा दे रहे हैं. विरोधी अपने चाल में कामयाब हो गए हैं. वक्फ बिल के गलत प्रचार से लोग परेशान है.
राहुल के दौरे को लेकर सियासत जारी
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार (7 अप्रैल) को पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए. इसके बदा वह पटना पहुंचे और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित किया. संबोधन के बाद प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकी उनके दौरे और पदयात्रा में शामिल होने को लेकर बिहार में अभी भी सियासत जारी है.
ये भी पढ़ें- ‘कन्हैया नहीं कांग्रेस की थी यह पदयात्रा’, RJD सांसद सुधाकर सिंह का बड़ा बयान, कहा- पलायन को लेकर तेजस्वी ने भी…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें