JDU Attacks BJP: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी वाले बयान पर जदयू की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी खालिद अनवर ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है. आज गुरुवार (26 दिसंबर) को एक टीवी चैनल से बातचीत में खालिद अनवर ने साफ शब्दों में कहा कि, बिना नीतीश कुमार के बीजेपी का बिहार में कोई औचित्य या अस्तित्व नहीं है.

‘बीजेपी खुद करेगी कार्रवाई’

खालिद अनवर ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को बड़बोला नेता बताया और कहा कि, ये लोग अपनी कुर्सी, राजनीति चमकाने के लिए उल्टे सीधे बयान देते हैं. बिना नीतीश कुमार यह लोग कुछ भी नहीं हैं. बीजेपी के जो लोग उल्टा सीधा बयान दे रहे हैं, उन पर बीजेपी खुद कार्रवाई करेगी.

खालिद अनवर ने आगे कहा कि, बीजेपी के जो नेता यह नहीं बोल रहे हैं कि दोबारा सरकार बनने पर नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे वह बेईमानी कर रहे हैं. वैसे नेताओं को उन्हें अपनी सीट को जीतना मुश्किल होगा. दूसरी ओर बिहार में 24 घंटे में हुई 7-8 हत्याओं पर उन्होंने कहा कि, कानून का राज है. घटना दुखद है. जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

विजय कुमार सिन्हा के इस बयान पर हो रहा बवाल

दरअसल कल बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विजय कुमार सिन्हा ने विजय सिन्हा ने कहा था कि, अभी हमारे अंदर की आग ठंडी नहीं हुई है. अभी हमारा मिशन पूरा नहीं हुआ है. अभी हमारा मिशन अधूरा है, जिस दिन बिहार में हमारी अपनी सरकार बनेगी, उस दिन मिशन पूरा होगा.

उन्होंने कहा था कि, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया था, लेकिन उनका मिशन अभी अधूरा है. उन्होंने कहा कि, जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, हम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं दे पाएंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर होने वाला है खेला, बड़े नेता ने दिया सीएम नीतीश के पलटने का संकेत, जानें पूरा माजरा?