कुंदन कुमार/पटना। बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी अब तेज होती जा रही है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस भ्रष्टाचार और कानून के राज पर सवाल उठा रहे हैं वे खुद ऐसे नेता हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में कोर्ट में पेश होना पड़ता है और उनके साथ उनके पिता लालू यादव को भी हाजिर होना पड़ता है।
तेजस्वी की वजह से शर्मिंदा होती है बिहार की जनता
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जब कोर्ट में पेश होते हैं तो बिहार की जनता शर्मसार महसूस करती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का नेता ही जब करप्शन के मामलों में आरोपी हो तो ऐसे नेता को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं होना चाहिए।
वित्तीय अनुशासन पर तेजस्वी को ज्ञान नहीं
जेडीयू एमएलसी ने तेजस्वी के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए थे। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को सप्लीमेंट्री बजट, वित्तीय अनुशासन और विकास योजनाओं के असर की कोई समझ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार ने 7 लाख 80 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं सही प्रावधानों के तहत शुरू की है जिनकी प्रशंसा नीति आयोग और कैग (CAG) ने भी की है।
हमारी सरकार दे चुकी थी आरक्षण
नीरज कुमार ने तेजस्वी की राजनीतिक समझ पर तंज कसते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव का राजनीति में जन्म भी नहीं हुआ था तब बिहार सरकार पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण दलित-पिछड़ों को अधिकार और बेटियों को साइकिल योजना जैसी योजनाएं चला रही थी।
रत्न एनडीए सरकार की पहल
प्रेस वार्ता में नीरज कुमार ने यह भी कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की पहल नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने की थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि लालू यादव ने एक समय कर्पूरी ठाकुर का विरोध किया था। साथ ही यह भी बताया कि जेडीयू कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन बनवाया गया है जो उनकी विरासत का प्रमाण है।
राघोपुर की महिलाओं के लिए क्या किया?
नीरज कुमार ने तेजस्वी से सीधे सवाल पूछते हुए कहा कि यदि वे इतने बड़े जननायक हैं, तो राघोपुर और बिदुपुर की दलित-पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए उन्होंने क्या किया? उन्होंने कहा कि जेडीयू सरकार ने घरों तक बिजली, पानी और सड़कें पहुंचाई हैं तेजस्वी अपनी योजनाएं गिनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें