Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विवादित बयानबाज़ी के लिए मशहूर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला उनकी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एक महिला नेत्री पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है। हाल ही में गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल पर आरोप लगाया था कि वे क्षेत्र की जनता के कामों में रुचि नहीं लेते और एक महिला नेता के प्रचार में जुटे रहते हैं। उन्होंने यह तक कह डाला कि वह सांसद की “रखैल” हैं और वे सिर्फ उनके पोस्टर-बैनर देखने जाते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि सांसद आगामी चुनाव में उसी महिला नेता को उतारने की तैयारी कर रहे हैं।
मैं गोबर में ढेला नहीं मारना चाहता- अजय मंडल
गोपाल मंडल के इन बयानों से आहत भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, “मैं गोबर में ढेला नहीं मारना चाहता, लेकिन इस तरह की भाषा बेहद शर्मनाक है।” उन्होंने साफ किया था कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और पार्टी नेतृत्व से गोपाल मंडल को JDU से निष्कासित करने की मांग करेंगे।
गोपाल मंडल के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
अब सांसद अजय मंडल ने अपने ऐलान के मुताबिक कदम उठाते हुए गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया है। प्राथमिकी में मानहानि, चरित्र हनन और झूठे आरोप लगाने के आरोप शामिल हैं। साथ ही, सांसद ने कोर्ट में भी मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सांसन ने शिकायत पत्र में लिखी ये बात
सांसद अजय मंडल ने पत्र में लिखा कि, सविनय निवेदन यह है कि में अजय कुमार मंडल (वर्तमान सांसद भागलपुर) पिता- रामदास मंडल, निवासी गोलसड़क कुलकुलिया, पोस्ट घोघा थाना घोघा, जिला भागलपुर, बिहार 813205 का स्थाई निवासी हूं।
दिनांक 10.08.2025 एवं 12.08.2025 को माननीय विधायक, गोपालपुर विधानसभा, छोटी श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पिता स्व० जागो मंडल, ग्राम परबत्ता, थाना परवत्ता, पुलिस जिला नवगछिया, तथा वर्तमान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेज 2 बरारी, थाना बरारी, जिला-भागलपुर के द्वारा सार्वजनिक रूप से सैकड़ो जनता एवं मीडिया के सामने मेरे ऊपर गंभीर और झूठा आरोप लगाया है कि “सांसद अजय कुमार मंडल रखैल रखता है” और जिस महिला के बारे में सार्वजनिक रूप से मेरे ऊपर भद्दा आरोप लगाया गया वह महिला मेरे परिवार की सदस्य (भांजी) है. और वर्तमान में प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ जद (यू०) की नेत्री है।
यह आरोप सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी प्रमाण के मेरे ऊपर लगाया गया है, जो पूर्णतः असत्य, निराधार और अपमानजनक है, जिसका उद्देश्य मेरी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना और मुझे मानसिक, सामाजिक एवं पारिवारिक रूप से हानि पहुंचाना है। इस बयान के कारण मेरी छवि समाज, रिश्तेदारों और परिचितों में खराब हो रही है, जिससे मुझे अत्यंत मानसिक पीड़ा हुई है, विगत वर्षों में भी कई बार उन्होंने मेरे ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने अपने मीडिया में दिये बयान को वायरल कराकर मेरे एवं मेरी भांजी की छवि को भी खराब करने का प्रयास किया है। चूंकि माननीय विधायक गोपाल मंडल जी का आपराधिक छवि रहा है, कई थानों में इनके बहुत से गंभीर मामले लंबित है। और वे अपने आप को आपराधिक मामलों से जोड़ते हुए खुद को दबंग बताते है।
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त मामले की जांच कर माननीय विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, गोपालपुर विधानसभा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता के धारा के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई करें एवं मेरी प्रतिष्ठा और जान-माल की रक्षा करने का कष्ट करें।

ये भी पढ़ें- फिर सुर्खियों में पप्पू यादव, गरीबों को बांटे पैसे, रॉबिनहुड वाली छवि पर फिर उठे सवाल?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें