अविनाश /श्रीवास्तव/ रोहतास/सासाराम। जेडीयू सांसद लवली आनंद आज रोहतास और सासाराम में अपने सख्त तेवर और बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहीं। उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर नाराजगी जताई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की प्रचंड जीत का दावा भी किया।
रोहिणी आचार्य के बयान पर कड़ी आपत्ति
सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान लवली आनंद ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुपुत्री रोहिणी आचार्य के हालिया बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि संसद को SIR (Special Investigation Report) जैसे गंभीर मुद्दे पर चलने नहीं दिया जा रहा है और जब सवाल पूछा जाता है तो शादी और सुहागरात जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। सांसद ने कहा जनता के पैसों से संसद चलती है, लेकिन विपक्षी सांसद बेवजह माहौल खराब कर रहे हैं।
नोखा सम्मेलन में कुर्सियां खाली देख भड़कीं
रोहतास जिले के नोखा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लवली आनंद मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं। लेकिन जब उनके संबोधन के वक्त अधिकांश कार्यकर्ता भोजन के लिए पंडाल छोड़कर चले गए तो उन्होंने मंच से ही नाराजगी जाहिर की। सांसद ने कहा कि वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम छोड़कर यहां पहुंची हैं लेकिन अव्यवस्था के कारण सभागार की कुर्सियां खाली हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि एनडीए की मजबूती तभी संभव है जब कार्यकर्ता अनुशासन में रहेंगे।
NDA की जीत पर 200% भरोसा
सासाराम में मीडिया से बात करते हुए लवली आनंद ने दावा किया कि 2025 में बिहार की सत्ता पर NDA ही काबिज होगा। उन्होंने कहा हम 200% आश्वस्त हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर बिहार को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। विपक्ष भी जानता है कि नीतीश जी ने महिलाओं और गरीबों के लिए जो किया है, वह पूरे देश के लिए मिसाल है। सांसद ने यह भी कहा कि NDA ने 225 सीटों का लक्ष्य तय किया है और वह इसे हासिल करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें