कुंदन कुमार/पटना: लालू यादव के इस बयान पर कि “बिहार में भाजपा की सरकार नहीं आने देंगे.” इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं. 2005 में चुनाव हारे, 2010 में हारे, उसके बाद लोकसभा चुनाव और उपचुनाव भी हार गए, ऐसे में उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है. बिहार की जनता पिछले 20 साल से नीतीश कुमार पर भरोसा कर रही है और इस बार भी हम पूरी ताकत से चुनाव जीतेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.

‘अपनी पार्टी की हालत संभाले’

आदित्य ठाकरे के इस बयान पर कि “जो हाल शिंदे का हुआ, वही हाल नीतीश कुमार का भी बीजेपी करेगी.” संजय झा ने कहा कि आदित्य ठाकरे को अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए और उम्र देखकर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र और अनुभव से उनकी तुलना करना ठीक नहीं है. पहले आदित्य ठाकरे अपनी पार्टी की हालत संभाले और महाराष्ट्र में जो हुआ, उस पर ध्यान दें, फिर नीतीश कुमार पर टिप्पणी करें.

‘वहां शांति बहाल हो’

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने पर संजय झा ने कहा कि सभी लोग चाहते हैं कि वहां शांति बहाल हो. केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया है, हम निश्चित रूप से उसके साथ हैं. वक्फ बोर्ड पर विपक्ष की आपत्तियों को लेकर उन्होंने कहा कि कल सदन में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि विपक्ष द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को रिपोर्ट में शामिल किया गया है. मैं भी उस समय सदन में मौजूद था.

‘नीतीश कुमार को जनता ने चुना’

लालू यादव के साले साधु यादव द्वारा दिए गए इस बयान पर कि “लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में किडनैपिंग का पूरा मामला मुख्यमंत्री आवास से ही चलता था,” संजय झा ने कहा कि यह सब बातें पब्लिक डोमेन में मौजूद हैं. जनता से जाकर पूछ लीजिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. यही कारण था कि 2005 में बिहार के कुशासन को हटाकर नीतीश कुमार को जनता ने चुना और आज भी बिहार की जनता उस दौर को याद कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में 20 फीट नीचे गिरा ट्रैक्टर, इंजन के नीचे दबे ड्राइवर और खलासी