जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में आज बैठक होगी. मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. बैठक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम, 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव, भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता संजय कुमार झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इसको लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला लिया जाएगा.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर CM नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे. कई बड़े फैसले ले सकते हैं. बैठक के बाद कुछ बदलाव का भी एलान भी हो सकता है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर से चौंका सकते हैं. जदयू सूत्रों की माने तो आज सुबह 10.30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आज सुबह 11.30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी.
लोकसभा की 12 सीटें जदयू के खाते में
सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. 12 लोकसभा सीटें जीतकर जदयू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में तीसरा सबसे बड़ा दल बन गया. जदयू की ओर से इनके दो सांसद इस बार मोदी कैबिनेट के सदस्य हैं. ललन सिंह को केंद्रीय मंत्री और रामनाथ ठाकुर काे केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद यह पहली बार हुआ जब CM नीतीश कुमार की पार्टी के 2 नेता केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हैं. इससे पहले 2021 में आरसीपी सिंह अकेले ही मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. अभी ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर मंत्री बनाए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक