कुंदन कुमार/पटना: चुनावी साल में संवाद करके जनता दल यूनाइटेड ने बिहार में मैसेज देने की कोशिश की है कि दलित वोट बैंक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा है. दरअसल, आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस मौके पर पटना के बापू सभागार में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने की. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.
सफल कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अशोक चौधरी द्वारा की गई अध्यक्षता से इतनी खुश हुए कि उन्होंने अपना शॉल अशोक चौधरी को दे दिया. अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो काम किया है. वह बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने वाला है. नीतीश कुमार ने भी कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो सपना था, उसे हम पूरा करने में लगे हुए हैं. आज के इस कार्यक्रम में अशोक चौधरी ने बड़ी भूमिका निभाते हुए एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया.
‘धूमधाम से मनाना है जयंती’
वहीं, भीमराव अंबेडकर पर अपने द्वारा लिखी गई किताब का भी लोकार्पण किया. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जेडीयू के द्वारा आयोजित भीम संवाद को लेकर कहा कि ये जेडीयू पार्टी का कार्यक्रम है. मैं दलित परिवार से आता हूं, माननीय नेता ने हमें मंत्री बनाया. इसलिए हमारी जवाबदेही है. पार्टी के ऐसे कार्यक्रम में हम अपना सहयोग करें. पिछले भी संवाद में नीतीश कुमार ने सभी नेताओं निर्देश दिया था कि हर साल कार्यक्रम कर बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाना है.
‘अंबेडकरवादी विचारधारा के लोग थे’
आगे उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है. इसलिए कार्यक्रम हम लोगों ने बापू सभागार में किया. काफी संख्या में हमारे प्रदेश से लोग आए, जो नीतीश कुमार से प्यार करते हैं, विश्वास करते हैं. अंबेडकरवादी विचारधारा के लोग थे, जो मानते हैं कि नीतीश कुमार ने अपने पूरे कार्यकाल में अंबेडकर के विचारों को अपने शासन का मूल स्वरूप बनाया. सभी लोग आए हैं. जातीय गणना के बाद लगभग 20% की आबादी को माननीय नेता ने बताने का काम किया है. उसके लिए आरक्षण के प्रावधानों के लिए बढ़ाया है. हम सब लोग नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें