Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे के बयान ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनाने की मांग की है. पूर्व मंत्री के इस बयान पर जदयू की ओर से पलटवार भी आया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी नेता को गृहमंत्री अमित शाह के बयान को याद दिलाया है.
अश्विनी चौबे का सीएम नीतीश पर बयान
दरअसल मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा है कि, नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ लंबे समय तक संयोजक की भूमिका निभाई है और राष्ट्रीय राजनीति में उनका अनुभव काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने अगर उन्हें उप प्रधानमंत्री बनाया जाता है, तो यह बिहार को जगजीवन राम के बाद एक और बड़ा सम्मान मिलेगा, जो राज्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है. चौबे के इस बयान के अलग-अलग सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
नीतीश कुमार बिहार की उम्मीद- जदयू
अश्विनी चौबे द्वारा सीएम नीतीश को उप प्रधानमंत्री बनाए जाने की डिमांड पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, कौन क्या कहता है ये मेरा संदर्भ नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि, पीएम मोदी और नीतीश कुमार की राजनीतिक जोड़ी ने विपक्ष को राजनीतिक रूप से लकवाग्रस्त करा दिया. बिहार में लोकसभा की सीटों पर एनडीए के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार बिहार की उम्मीद हैं और एनडीए के सारे सहयोगी दलों को इसका एहसास है.
सीएम फेस को लेकर फंस रहा है पेच
गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. एक तरफ महागठबंधन में तेजस्वी को सीएम फेस बनाने को लेकर कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट नहीं कर रही है. वहीं, एनडीए में बीजेपी की ओर से रह-रहकर यह मांग उठती रहती है कि बिहार में बीजेपी का सीएम बनाना है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी आने वाले दिनों में सभी दलों के बीच किस प्रकार से सीटों का बंटवारा होता है, और कौन-कौन सी पार्टी गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ती हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News : प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन, बिहार चुनाव में क्या मुस्लिम मतदाता इस पार्टी से बनाएंगे दूरी?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें