कुंदन कुमार, पटना। JDU Second Candidate List: जदयू ने आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी नरकटिया सीट से विशाल साह को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि जदयू ने कल बुधवार को अपनी पहली सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह पार्टी ने अब तक कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। एनडीए गठबंधन के तहत जदयू के हिस्से में 101 सीटें आई थी।

4 मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट

जदयू की इस दूसरी लिस्ट में ज्यादातर वर्तमान विधायक को टिकट मिला है। हालांकि नये उम्मीदवारों पर भी दांव लगाया है। इस लिस्ट में कुल 4 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: पटना पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, बिहार चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी