Bihar Politics: बिहार में इन दिनों जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राज्य में शराबबंदी लागू होने का दावा करते हुए तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव राज्य में शराबबंदी को फेल बताते हुए नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हैं.

‘शराब कंपनियों और तेजस्वी में हुई डील’

नीरज कुमार ने कहा कि, ‘बिहार में शराबबंदी प्रभावी है. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि जहरीली शराब से हुईं मौतों के मामले में राज्य के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. रैंकिंग में भी सुधार हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि आरजेडी ने लोकसभा चुनाव में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर शराब कंपनियों से 46 करोड़ 64 लाख लिया. बीच का मीडिएटर कौन है? तेजस्वी यादव को इसका जवाब देना चाहिए.’

‘गहरी साजिश रच रहे हैं तेजस्वी’

नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि, ‘क्या बिहार में शराबबंदी को विफल करने में इस पूंजी का इस्तेमाल किया जाएगा? बिहार में जो महिला हिंसा में कमी आई है, क्या उन्हें वह बर्दाश्त नहीं हो रहा है? तेजस्वी यादव शराब कंपनियों से डील करके बिहार में शराबबंदी को विफल करने की गहरी साजिश रच रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- Osama Shahab Will Join RJD: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आरजेडी में होंगे शामिल, रात में लालू और तेजस्वी से हुई थी मुलाकात

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला था हमला

बता दें कि झारखंड से बिहार लौटने के बाद कल शनिवार को तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला था. मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि, ‘नीतीश कुमार ने पंचायत में भी शराब का दुकान खोल दिया था. अब शराबबंदी हुई है तो लगातार जहरीली शराब से लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री या उनके पार्टी के लोगों ने एक बार भी संवेदना व्यक्त नहीं की है.’ तेजस्वी ने आगे कहा कि, ‘मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा है और मुख्यमंत्री का समय अब खत्म हो चुका है.’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H