
कुंदन कुमार/पटना: विपक्ष के आरोप पर जेडीयू की तरफ से लगातार पलटवार किया जा रहा है. वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद का प्रमाण पत्र देने वाली राष्ट्रीय जनता दल की नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राष्ट्रीय गान के वक्त कुर्सी पर बैठी रही. एक तस्वीर दिखाते हुए नीरज कुमार ने कहा कि यह तस्वीर 2002 की है, जब मार्च पास्ट हो रहा था, उस वक्त राबड़ी देवी कुर्सी पर बैठी रही.
‘राष्ट्रगान का किया था अपमान’
आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गान हो रहा है, लोग खड़े हैं और राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं, उस वक्त के तत्कालीन राज्यपाल पुरस्कार वितरण कर रहे थे. परंपरा है कि राज्यपाल जब जाते हैं, तब मुख्यमंत्री को अभिवादन करना होता है, लेकिन राज्यपाल से पहले स्थल से चली गई. 15 अगस्त 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी राष्ट्रगान का अपमान किया था.
‘विपक्ष की नेता के पद से इस्तीफा दे’
वहीं, नीरज कुमार ने कहा कि जब देश के लोग 50वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. उस समय लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय झंडा उल्टा फहरा दिया था. उस वक्त लालू प्रसाद यादव पर बिहार में नहीं बल्कि इंदौर में मुकदमा दर्ज किया गया था. आज हमसे इस्तीफा मांग रहे हैं. पहले राबड़ी देवी विपक्ष की नेता के पद से इस्तीफा दे. यह लोग फर्जी राष्ट्रवादी हैं, नकली राष्ट्रवादी है, भ्रष्टाचारी हैं, उनके रगों में भ्रष्टाचार दौड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मधेपुरा यूनिवर्सिटी से लौटने के दौरान सड़क हादसा में जख्मी छात्र की हुई मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें