पटना। बिहार की राजनीति में इस समय बयानबाज़ी का दौर तेज है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को अलग-अलग मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे, तेजस्वी यादव की ‘मां-बेटी’ योजना और राजनीतिक भविष्यवाणियों को लेकर खुलकर बयान दिया।नीरज कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं। वह बिहार कोई जमीन खरीदने तो आ नहीं रहे, बल्कि राजनीतिक कारणों से आ रहे हैं। एनडीए का सम्मेलन चल रहा है, जिसमें हम सबने मिलकर संकल्प लिया है कि 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है उन्होंने कहा कि यह दौरा गठबंधन को मजबूत करने कार्यप्रणाली तय करने और जनता से जनादेश लेने की तैयारी के तहत किया जा रहा है। यह बैठक संगठनात्मक मजबूती और रणनीति तय करने के लिहाज से अहम है।

मां-बेटी योजना’ पर कसा तंज, उठाए कई सवाल

राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रस्तावित ‘मां-बेटी योजना’ पर भी नीरज कुमार ने करारा तंज कसा। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव मां-बेटी योजना लाएंगे? तो फिर रोहिणी आचार्य** का क्या होगा, जो अपने भाई के न्याय के लिए लगातार गुहार लगा रही हैं? क्या उनके ट्वीट और आवाज अब खामोश हो गई हैं। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव की पार्टी ने शराब कंपनियों से 46 करोड़ 64 लाख रुपये चुनावी चंदे के रूप में लिए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि,
जो पार्टी शराब माफियाओं से चंदा लेती हो, वो क्या बेटियों और महिलाओं का सम्मान करेगी? शराब से महिलाओं का सुहाग उजड़ता है और वही लोग महिलाओं की योजना की बात कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव बन गए हैं राजनीतिक ज्योतिष

तेजस्वी यादव द्वारा जेडीयू को तीसरी नंबर की पार्टी कहे जाने पर भी नीरज कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव अब राजनीतिक ज्योतिष बन गए हैं। कहते हैं जेडीयू खत्म हो जाएगी, जबकि आज जेडीयू के पास 12 सांसद हैं और उनके पास केवल 4 सांसद। अगर आप भविष्यवाणी कर ही रहे हैं, तो कृपया उस ज्योतिष का मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक करें, जिससे आपने सलाह ली है।
नीरज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि चार सांसदों की भी राजनीति में विशेष जगह होती है चार की तो केवल कुर्सी के चार पैर ही होते हैं।