कुंदन कुमार/पटना: हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी की नाराजगी पर जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे घटक दल के कोई भी नेता नाराज नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन के हर एक घटक दल के नेता ने कह दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 225 फिर से नीतीश का लक्ष्य रखा गया है.
‘कोई कहीं से नाराज नहीं है’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि 2025 में हम नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. आज भी कोई कहीं से नाराज नहीं है.
‘सभी लोगों को बोलने का अधिकार है’
गठबंधन के अंदर सभी लोगों को बोलने का अधिकार है. सभी लोग विधानसभा चुनाव से पहले अपनी-अपनी मांग रख रहे हैं. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. बिहार में एनडीए गठबंधन पूरी तरह से एक जुट है और एक जुटता के साथ हम लोग इस बार चुनावी मैदान में जाने वाले हैं. यह बात आप समझ लीजिए.
ये भी पढ़ें– Bihar News: बाइक सवार लुटेरों ने किराना व्यवसायी से मारपीट कर किया लूट का प्रयास, विरोध करने पर मारी गोली
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें