सोहराब आलम, मोतिहारी. Motihari News: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. 2025 के चुनाव में राजद के MY समीकरण को तोड़नें को लेकर नितीश कुमार के आह्वान पर जदयू अल्पसंख्यक विकास यात्रा निकाली गई है, जिसका नेतृत्व पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मो. असरफ अंसारी कर रहे हैं. यह रथ यात्रा मोतिहारी पहुचीं. रथ पर नितीश सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए किये गए कार्यो का लेखा जोखा चस्पा किया गया है.

सीएम ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया


मोतिहारीं में कार्यक्रम का नेतृत्व प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष सज्जाद खान ने किया. इस दौरान जिले में पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए जो काम किया है, उनको कोई भुला नही सकता है. सीएम ने मुस्लिमो के लिए जो किया है. वह सभी जानते हैं.

साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आगामन के चर्चा पर कहा कि, यह खुशी की बात है कि वह राजनीति में आ जाए. हम सभी उनका स्वागत करेंगे. वहीं, जदयू अल्पसंख्क प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खा ने भी 2025 के विधानसभा चुनाव में मजबूती से जितने और अल्पसंखयकों के समर्थन मिलने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने केंद्रीय बजट को लेकर कह दी यह बड़ी बात