कुंदन कुमार/पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड की नजर आधी आबादी यानी महिला के ऊपर है और इसको लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज से महिला संवाद का शुभारंभ किया जाएगा, जो आज से लगातार 2 महीना तक चलेगा और बिहार के 48,000 गांव में चलेगा. इस दौरान जदयू 2 करोड़ महिलाओं से संवाद करेगी.
जेडीयू महिलाओं से करेगी संपर्क
बिहार में चुनावी साल है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए देने की घोषणा की है. कई तरह की घोषणा भी तेजस्वी यादव के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, अब जेडीयू सीधे महिलाओं से संपर्क करेगी. उनसे संवाद करेंगी और उसके अनुसार एनडीए गठबंधन अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी.
घोषणा पत्र पर सबकी नजर
आपको बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की मांग के अनुसार बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया था. इस बार भी उनकी पार्टी बिहार के 2 करोड़ महिलाओं से संवाद करने जा रही है. अब देखना यह है कि महिलाओं से संवाद के बाद एनडीए आगामी चुनाव को लेकर किस तरह का घोषणा पत्र जारी करता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बारिश का सिलसिला जारी! इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें