पटना। बिहार के नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से मचे सियासी बवाल का आखिरकार पटाछेप हो गया है। इस्तीफा देने के 24 घंटे के भीतर वापस नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन से जा मिले और फिर से सरकार बना ली। नीतीश ने गुरुवार को छठी बार सीएम पद की शपथ ग्रहण कर वहीं उनके साथ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद नीतीश ने एक बार फिर बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का अपना पुराना राग अलापा, नीतीश ने कहा कि बिहार के विकास के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है।
शरद यादव केन्द्र में बन सकते हैं मंत्री
बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन के बाद जदयू को मोदी मंत्री मंडल में भी जगह मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे और जदयू से कुछ लोगों को मंत्री मंडल में शामिल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शरद यादव को केन्द्रीय मंत्रीमंडल जदयू की तरफ से मंत्री बनाया जा सकता है।
नीतीश धोखेबाज हैं
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को बीजेपी के साथ सरकार बनाने धोखेबाज बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे मिले थे, उन्होंने धोखा दिया है। राहुल ने कहा कि उन्हेंं 3-4 महीने से पता था कि इस तरह की प्लानिंग हो रही है, अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर रहा है, कोई नियम नहीं है। सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर रहा है।