delhi sarvadaliya baithak पटना। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी- जनता दल यूनाईटेड ने सर्वदलीय बैठक में अपने किसी नेता को भेजने में असमर्थता जता दी है। JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने “दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं होने का कारण भी बता दिया है।

जदयू उन फैसलों के साथ होगी

पटना में JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा,दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी के कार्यक्रम में सभी की व्यस्तता की वजह से दिल्ली में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती थी इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे लेकिन पहलगाम में जो बर्बर नृशंस नरसंहार हुआ है उसके विरोध में आयोजित इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार राष्ट्र हित में जो भी फैसले लेगी, जदयू उन फैसलों के साथ होगी।

संबोधन बहुत अहम

JDU नेता राजीव रंजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा, “प्रधानमंत्री का बिहार दौरा और बिहार के विकास की रफ्तार को एक नई गति देने के लिए, बिहार और केंद्र के संबंध को पुख्ता बनाने के लिए, बिहार के चुनाव में एक प्रचंड जनादेश हासिल करने के लिए उनका(पीएम मोदी) संबोधन बहुत अहम होगा। निसंदेह बिहार के लिए एक लंबे समय के बाद इस तरह की स्थिति बनी हैं, जब केंद्र और राज्य में समान गठबंधन की सरकारे हैं और इसका लाभ बिहार को पिछले 2 बजट में स्पष्ट तौर पर मिलता हुआ दिखा है। आगे भी ऐसी अनेक संभावनाएं बिहार के लिए दिखाई देती हैं, जिन क्षेत्रों में केंद्र की मदद से हम और बेहतर कर पाएंगे।