Bihar by-Election Result: बिहार उपचुनाव की सभी 4 विधानसभा सीटों पर एनडीए की बड़ी जीत हुई है. इस जीत से एनडीए कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर है. बीजेपी और जेडीयू के सभी कार्यालयों पर पार्टी नेता और कार्यकर्ता एक-दूसरे को गुलाल लगा और ढोल नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मना रहे हैं.
इस बीच जदयू के एक कार्यकर्ता का वीडियो सामने आया है, जो घोड़े पर सवार होकर पार्टी कार्यालय पहुंचा और उपचुनाव में मिली जीत का जश्न मनाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उपचुनाव के नतीजे 2025 की झलक
उपचुनाव में एनडीए की जीत पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, “उपचुनाव (परिणाम) बिहार की जनता का जनादेश है और यह (बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों) 2025 की झलक है. प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए-भाजपा की सरकार जनता के विश्वास पर खरी उतरी है.”
ये भी पढ़ें- ‘RJD का पूरा कुनबा राजनीति के आकाल मुत्यु का शिकार…’, मनोरमा देवी की जीत पर नीरज कुमार का राजद पर बड़ा हमला
चिराग पासवान ने कही ये बात
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, “महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ NDA की सरकार बनी. ये अपने में बहुत ऐतिहासिक जीत है. बिहार में भी 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है. उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया. चारों सीटों पर NDA ने जीत हासिल की है.”
चिराग ने आगे कहा कि, “मेरे पिता चाहते थे कि झारखंड विधानसभा में भी LJP(R) का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत हुई है. LJP(R) ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है.”
ये भी पढ़ें- दिलीप जायसवाल ने गुलदस्ता देकर CM नीतीश को दी जीत की बधाई, बैठक में तैयार हुई NDA की अगली रणनीति, जानें प्लान?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें