कुंदन कुमार, पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार में राजनीति एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इस बीच जदयू के कार्यकर्ताओं ने जदयू कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. पोस्टर में यह लिखा है कि, ‘बिहार करे पुकार आइए निशांत कुमार’ पोस्टर को जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गया है.

‘जनता को 9वीं फेल स्वीकार नहीं’

बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि, जदयू के लोग चाहते हैं कि निशांत कुमार जदयू पार्टी के सक्रिय राजनीति में आए. पोस्टर लगाने वाले जदयू के कार्यकर्ता वरुण कुमार का कहना है कि, बिहार की जनता 9वीं फेल तेजस्वी को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इंजीनियर हैं. उनके पुत्र भी पढ़े लिखे हैं और इंजीनियर हैं. हम लोग उनसे मांग करते हैं कि वह पार्टी में सक्रिय राजनीति में आए और बिहार को संभाले.

वरुण कुमार ने कहा कि, यह मेरा राय नहीं है. बल्कि पूरे बिहार की जनता इस तरह की बात सोच रही है और यह मांग बिहार की जनता भी कर रही है. यही देखकर हम लोगों ने यह पोस्टर लगाया है.

ये भी पढ़ें- तो बलात्कारी का बेटा बलात्कारी बनेगा? CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार को सपोर्ट करना जीतन राम मांझी को पड़ा महंगा