अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में कांग्रेस विधायकों ने अनोखा धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने करताना चौकी परिसर में आटा गूंथकर खाना बनाया। दरअसल, विद्युत विभाग के JE की शिकायत पर किसान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है। पिछले 6 घंटे से अधिक समय से धरना जारी है। कांग्रेस नेताओं, किसान के हक में जेई पर मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए है।
दरअसल, 5 दिन पहले किसान के खेत में विद्युत विभाग खंबे लगा रहा थास लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किसान की फसल को नष्ट करने के एवज से ट्रैक्टर खड़ी फसल पर चला दी। जिसका किसान ने विरोध किया और विद्युत विभाग के कर्मचारियों से कहा कि फसल को नष्ट न करते हुए खेत की मेढ़ से ट्रैक्टर को ले जाया जाए, लेकिन JE साहब ने एक न सुनी और किसान की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया।
ये भी पढ़ें: Police Transfer Breaking: MP में 300 से अधिक आरक्षकों का तबादला, एक जिले से दूसरे जिले में भेजा, यहां देखिए पूरी सूची…

इधर टिमरनी विधायक कुंवर अभिजीत शाह का कहना है कि विद्युत विभाग के JE संदीप डूडी (जाट) किसानों से पैसे की मांग करते हैं, उनसे पैसे लेते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं। अगर किसान नहीं मानते हैं तो उन पर अनैतिक दबाव बनाकर पुलिस में FIR कर मामला दर्ज करवा देते हैं। विधायक शाह ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के JE पर किसान की खड़ी फसल को खराब करने की एवज में और किसान पर गलत FIR दर्ज करने के मामले में उन पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: MP में पुलिस भी सुरक्षित नहीं! अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम की महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, इधर शराबी युवक ने ‘खाकी’ पर किया जानलेवा हमला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें