संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी में एकबार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिले के अखरार सब स्टेशन में ऑपरेटर दीपक निर्मलकर शराब के नशे में धुत सोया मिला था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसकी खबर प्रकाशित करने के बाद आनन-फानन में गोड़ख़ाम्ही के जेई अरुण कुमार साहू ने जांच के बाद लापरवाह कर्मचारी को हटाने की कार्रवाई की है.

इसके अलावा अन्य कार्यरत ठेका ऑपरेटरों और कंपनी के लाइन कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी कर्मचारी भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा ना करे. अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. इस दौरान कार्यपालन यात्रियों को वितरण केंद्रों में अनुशासन बनाए रखना, कंपनियों के नियमो का पालन करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के लिए लिखित में निर्देश जारी किया है.

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, बीते रविवार को अखरार सब स्टेशन क्षेत्र के लोग घंटों ब्लैक आउट से परेशान थे. वहीं दूसरी ओर सब-स्टेशन में पदस्थ ऑपरेटर अपने सहयोगी के साथ कंट्रोल रूम में शराब के नशे में बिस्तर और जमीन पर बेसुध पड़े थे. ग्रामीणों ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : जनता गर्मी में ब्लैक आउट से त्रस्त, बिजली सब-स्टेशन के ऑपरेटर शराबखोरी में मस्त, देखिए नशे में धुत विद्युकर्मियों का वीडियो…

नजारा देख हैरान रह गए लोग

तेज गर्मी के बीच ब्लैक आउट की वजह से सब-स्टेशन में लगातार फोन करने के बाद परेशान सरपंच प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का सब्र टूट गया. लेकिन सब-स्टेशन में पहुंचकर जो नजारा देखा तो लोगों की आंखे खुली रह गई. सब-स्टेशन में तैनात ऑपरेटर दीपक निर्मलकर अपने सहयोगी के साथ शराब के नशे में इतना चूर था कि कान के पास रखे मोबाइल की आवाज पर भी कोई हरकत नहीं कर रहा था.

अभियंता ने दर्ज किया बयान

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गोड़खाम्ही डीसी के कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार साहू को दी. जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुए ग्रामीणों का बयान दर्ज किया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के कर्मचारी रोज ड्यूटी टाइम में शराबखोरी की करते हैं और लाइट बंद होने की कोई सूचना नहीं दी जाती है.