सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया और सबूत के तौर पर कलेक्टर के जनदर्शन में पेश किया। इसके बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी JE शांतनु वर्धन को सस्पेंड कर दिया है।

पूरा मामला ग्राम पंचायत भेंडरी का है। JE शांतनु वर्धन एक ग्रामीण के घर बिजली कनेक्शन देने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कनेक्शन लगाने के एवज में पैसे मांगे और मौके पर ही रिश्वत ली। JE के साथ एक अन्य विभागीय कर्मचारी भी मौजूद था। वीडियो में शांतनु वर्धन पैसे गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह कहते भी सुने जा सकते हैं कि साथ आए कर्मचारी को भी कुछ दे दें।

देखें VIDEO

गौरतलब है कि निलंबित JE शांतनु वर्धन को बीजापुर के कार्यपालन अभियंता कार्यालय से अटैच किया गया है। विभाग ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H