JEE Advanced Result 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने JEE Advanced के नतीजे जारी कर दिए हैं. आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप किया है. आईआईटी में प्रवेश के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिनमें से 7,964 महिलाएं हैं.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने परीक्षा के परिणाम जाने करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी प्रकाशित कर दी है. परीक्षा 26 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी और प्रोविजनल आंसर की 2 जून को उपलब्ध कराई गई थी, जिस पर 3 जून तक आपत्तियां स्वीकार की जा सकती थीं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
JEE, IIT में प्रवेश के इच्छुक छात्रों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है. JEE एडवांस्ड, एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो आमतौर पर सात IIT में से एक द्वारा आयोजित की जाती है. इस साल, IIT मद्रास JEE एडवांस्ड परीक्षा आयोजित कर रहा है, जबकि पिछले साल की परीक्षा IIT गुवाहाटी द्वारा आयोजित की गई थी.
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लाइव: श्रेणीवार टॉपर्स
ओपन (सीआरएल)- वेद लाहोटी (आईआईटी दिल्ली)
जनरल-ईडब्ल्यूएस- राघव शर्मा (आईआईटी दिल्ली)
ओबीसी-एनसीएल- माचा बालादित्य (आईआईटी भुवनेश्वर)
एससी- बिबासवान बिस्वास (आईआईटी भुवनेश्वर)
एसटी- सुमुख एमजी (आईआईटी दिल्ली_
सीआरएल-पीडब्ल्यूडी- चुंचिकाला श्रीचरण (आईआईटी मद्रास)
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी: गुंडा जोशमिता (आईआईटी मद्रास)
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी: पार्थ बावनकुले (आईआईटी बॉम्बे)
एससी-पीडब्ल्यूडी: हेमंत गोडवे (आईआईटी बॉम्बे)
एसटी-पीडब्ल्यूडी: सांगये नोरफेल शेरपा (आईआईटी गुवाहाटी)
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 लाइव: श्रेणीवार कट-ऑफ अंक
कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल): प्रत्येक विषय में 10 अंक, कुल 109
ओबीसी-एनसीएल रैंक लिस्ट: 9, 98
जनरल-ईडब्ल्यूएस रैंक लिस्ट 9, 98
एससी रैंक लिस्ट: 5, 54
एसटी रैंक लिस्ट: 5, 54
कॉमन-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट (सीआरएल-पीडब्ल्यूडी): 5, 54
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
एससी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
एसटी-पीडब्ल्यूडी रैंक लिस्ट: 5, 54
प्रिपरेटरी कोर्स (पीसी) रैंक लिस्ट: 2, 27
जोनवार टॉपर्स लिस्ट
टॉप टेन रैंक लिस्ट में सबसे ज्यादा 4 उम्मीदवार आईआईटी मद्रास जोन से हैं.
IIT दिल्ली: एआईआर 1, 2
IIT मद्रास: AIR 3, 5, 8, 10
IIT बॉम्बे: AIR 6, 7, 9
IIT रुड़की: AIR 4
कैसे चेक करें रिजस्ट
अपना JEE एडवांस्ड स्कोरकार्ड एक्सेस करने के लिए पहले आधिकारिक JEE एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएँ. ‘घोषणाएँ’ टैब पर क्लिक करें. ‘JEE एडवांस्ड स्कोर कार्ड’ लिंक ढूँढ़ें और चुनें. सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के लिए अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें. सफल लॉगिन के बाद, आप अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं.भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोरकार्ड की एक प्रति डाउनलोड करें और सहेजें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक