अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के जिगना गांव में शुक्रवार की देर शाम औचक निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग की टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना में कनीय अभियंता (JE) विजय शंकर के सर और आंख में गंभीर चोटें आई जबकि कर्मी जितेंद्र एवं दो लाइनमैन भी घायल हुए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
औचक निरीक्षण के दौरान भड़का विवाद
घायल जेई विजय शंकर के अनुसार, टीम जिगना गांव स्थित एक आटा चक्की मिल में बिजली कनेक्शन एवं लोड की जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने निरीक्षण का विरोध करते हुए लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया। मारपीट में टीम के कई सदस्यों को चोटें आई जबकि कुछ कर्मचारी हमले से बचने के लिए घटनास्थल से भागकर किसी तरह अपनी जान बचा पाए।
प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं
घटना के बावजूद अब तक शिवसागर थाना में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, टीम की ओर से बयान दर्ज कराकर जल्द ही प्राथमिकी दायर की जाएगी। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटना को गंभीर बताते हुए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अस्पताल में चल रहा उपचार
सभी घायल कर्मियों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बेहतर इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


