![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Bihar News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को जेईई मेन पहले सत्र का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार 14 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. इसमें बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश आदि राज्यों से एक भी परीक्षार्थी नहीं हैं. वहीं, बिहार में सबसे अधिक हाजीपुर के पाणिनि ने 99.99442 परसेंटाइल प्राप्त किया है. 100 परसेंटाइल में राजस्थान के 5, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के 2-2, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं. पिछले साल जेईई मेन में राज्य के एक विद्यार्थी ने 100 परसेंटाइज प्राप्त किया था.
इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
जेईई मेन में जनवरी सत्र में राज्य के 60 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. एनटीए जनवरी और अप्रैल सत्र में सबसे बेहतर के परसेंटाइल के आधार पर अप्रैल में रैंक जारी करेगा. जिसके आधार पर श्रेणीवार 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस में शामिल होने की योग्यता प्राप्त करेंगे.
आईआईटी में होगा नामांकन
जेईई मेन की रैंक के आधार पर एनआईटी और ट्रीपल आईटी तथा जेईई एडवांस की रैंक पर आईआईटी में नामांकन होगा. जेईई मेन पहले सत्र में 12 लाख 58 हजार 136 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें सामान्य श्रेणी के 4 लाख 66 हजार 358, ईडब्ल्यूएस के 1 लाख 38 हजार 699, ओबीसी के 4 लाख 90 हजार 275, एससी के 1 लाख 22 हजार 845 तथा एसटी के 39 हजार 95 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एनटीए ने 39 परीक्षार्थियों का परिणाम रोक दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ पुलिस ने 2 अपराधी को पकड़ा, साइबर डीएसपी ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें