दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा(नीट) और जेईई की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एचआरडी की ओर से दी जानकारी के मुताबिक नीट की परीक्षा 13 सितंबर तक के लिए और जेईई की परीक्षा 27 सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.

JEE एवं NEET परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखियाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘मौजूदा स्थितियों और JEE एवं NEET परीक्षा दे रहे छात्रों व उनके अभिभावकों की तरफ से मिले अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एक समिति गठित की गई है. इस समिति में एनटीए के डीजी और अन्य एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. ये समिति आज यानी 3 जुलाई को अपनी सिफारिशें पेश करेगी. देशभर के लाखों छात्र NEET और JEE Main परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कुछ देर में कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है.

ये है मंत्री का ट्वीट

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1279051659721666560?s=20