सुप्रिया पांडे,रायपुर। एक सितंबर से JEE और NEET की परीक्षाएं होने वाली है. इसके लिए राजधानी रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के आने-जाने में कोई तकलीफ न हो और शासन की सुविधा का लाभ दिलाने के लिए कलेक्टर ने तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग ने परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बस, जीप, मिनी बस की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.

जिन छात्र-छात्राओं को स्वयं के वाहन से आने में असुविधा है, वो इसके लिए एसडीएम संदीप अग्रवाल, तहसीलदार दीपक अग्रवाल, जिला मिशन समन्वयक एस के पाटले से संपर्क कर सकते हैं. उनका नंबर भी आदेश में लिखकर जारी किया गया है.