रायपुर। दुनिया के अमीर-तरीन उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी दिवा शाह से हो रही है. नए जीवन में प्रवेश से पहले जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह का संकल्प लेते हुए प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग देने का फैसला लिया है. गौतम अडानी ने बेटे और भावी बहू के इस संकल्प को परम संतोष और सौभाग्य का विषय बताया है. यह भी पढ़ें : सैम ऑल्टमैन ने पूर्व के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- AI में भारत को होना चाहिए अग्रणी
बता दें कि गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी 7 फरवरी 2025 को सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ होने वाली है. गौतम अडानी ने तमाम अटकलों को दूर करते हुए स्पष्ट किया कि यह विवाह एक साधारण और पारंपरिक समारोह के रूप में आयोजित किया जाएगा.
शादी को लेकर पहले यह अटकलें थीं कि यह समारोह अहमदाबाद स्थित दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है. हालांकि, गौतम अडानी ने स्पष्ट किया है कि शादी में किसी सेलिब्रिटी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, बल्कि यह एक सामान्य पारिवारिक आयोजन होगा.
जीत अडानी और दिवा शाह की सगाई 12 मार्च 2023 को हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने संबंधों को निजी रखा था. शादी की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और परिवार ने इसे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाने का निर्णय लिया है.
गौतम अडानी ने X पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है उन्होंने लिखा कि –
“यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं. जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा. मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें.”