Jeet Adani Wedding: देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के सबसे छोटे बेटे जीत अडानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से हुई है. जीत अडानी और दीवा शाह की शादी आज अहमदाबाद में बहुत ही सादे तरीके और भारतीय रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ.
गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बेटे की शादी की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.
कौन हैं जीत अडानी? (Jeet Adani Wedding)
जीत अडानी अपने पिता के समूह की एक कंपनी अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड सांइस से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस हार्वर्ड बिजनेस से भी शिक्षा ली है.
कौन हैं जीत अडानी की पत्नी ?
जीत अडानी की पत्नी का नाम दीवा शाह है. दीवा शाह प्रसिद्ध हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. उनकी परवरिश मुंबई में हुई है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं से पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है.
बता दें कि जीत अदानी और दिवा जैमिन शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी. जिसके बाद आज दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस विवाह समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए. उद्योग जगत और व्यापारिक समुदाय की कई हस्तियों ने इस शुभ अवसर पर जीत अडानी और दीवा शाह को बधाइयां दी है.
गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये किये दान
इस शुभ अवसर पर गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये सामाजिक कार्यों के लिए दान करने की घोषणा की. यह राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स में निवेश की जाएगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान: सस्ती और विश्वस्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा.
शिक्षा को बढ़ावा: उच्चस्तरीय स्कूल और ग्लोबल स्किल एकेडमी स्थापित की जाएंगी, जिससे सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक