कुंदन कुमार/ पटना । केंद्रीय मंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे पहले से ही पासवान के चाल और चरित्र से परिचित हैं। मांझी ने यह बयान उस समय दिया जब उनसे चिराग पासवान के बयान के बारे में सवाल किया गया था, जिसमें चिराग ने कहा था कि एनडीए के साथ सीटों के बंटवारे के मामले में उन्हें 133 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था जबकि बाद में यह संख्या घटकर 43 रह गई।

जीतन राम मांझी का हमला

जब जीतन राम मांझी से चिराग के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा मैं चिराग पासवान के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। 2020 से ही मैं उनके चाल और चरित्र से परिचित हूं इसलिए मैं उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन आज के समय में हमें बिहार और भारत को एनडीए के साथ मिलकर और मजबूत करना चाहिए।

एनडीए की मजबूती पर जोर

मांझी ने यह भी कहा कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी पार्टियों के बीच चर्चा होगी। उनके अनुसार यह बैठक गठबंधन की रणनीति और सीटों के वितरण को लेकर निर्णायक साबित होगी।

जीएसटी के मुद्दे पर बयान

जीतन राम मांझी ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के मुद्दे पर भी अपनी राय दी और कहा मैं पिछले 46 साल से राजनीति में हूं और मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के लिए ऐतिहासिक तोहफा दिया है। यह ऐसा तोहफा है जो पहले कभी किसी सरकार ने देश की जनता को नहीं दिया।

दिल्ली में चुनावी बयान

जब मांझी से पूछा गया कि दिल्ली में उन्होंने कहा था कि उनका दल सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ सकता है तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा यह बात कभी-कभी कार्यकर्ताओं को एक संदेश देने के लिए कही जाती है। यह सिर्फ एक प्रेरणा देने का तरीका है जो पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें