कुंदन कुमार/ पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने पटना में तीखा पलटवार करते हुए कहा कि पहले जो ‘एटम बम’ फोड़ा था, उससे कुछ नहीं हुआ, एक चींटी तक नहीं मरी थी, अब ‘हाइड्रोजन बम’ से क्या होगा? मांझी ने राहुल गांधी के इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा कोई मुद्दा थोड़े है। यह सतत प्रक्रिया है। मरे हुए का नाम वोटर लिस्ट से कट रहा है और जिनका नाम नहीं है, उनका नाम जुड़ रहा है। मांझी ने आरोप लगाया कि संविधान के मुताबिक जो लोग वोटर नहीं होने चाहिए, उन्हें जबरन वोटर बनाया जा रहा है और इससे बिहार की राजनीति प्रभावित हो रही है।
असली जवाब 2025 में मिल जाएगा
उन्होंने दो टूक कहा बाहरी एलिमेंट यहां के राजनीति को प्रभावित कर रहे हैं। लेकिन अब उन्हें प्रभावित नहीं करने दिया जाएगा। जो इनका ‘चाल’ है, उसी पर ये कहते हैं कि सांबरा पॉपुलर है, इसका असली जवाब 2025 में मिल जाएगा।
भ्रष्टाचार पर नीतीश का बचाव
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मांझी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ये केवल बिहार की नहीं, पूरे देश की समस्या है। लेकिन नीतीश कुमार को क्लीन चिट देते हुए उन्होंने कहा, नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं। अगर उनका कोई अधिकारी भी गलती करता है तो वह सीधे उनके रडार पर आ जाता है। यह नीतीश कुमार की ईमानदार छवि और बड़प्पन को दर्शाता है। मांझी का यह बयान उस समय आया है जब बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और विपक्ष इसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है। वहीं, केंद्र सरकार के मंत्री के इस तीखे बयान से साफ है कि 2025 का विधानसभा चुनाव अभी से सियासी पारा चढ़ा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें