गयाजी। जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र स्थित दशरथ मांझी के गांव गहलौर में आयोजित एक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व दलित नेता जीतन राम मांझी ने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ के बीच उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा और उन्हें ‘पागल’ तक कह डाला। कार्यक्रम के मंच से मांझी ने तेजस्वी के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की SC-ST के प्रति नकारात्मक सोच है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी बोले तेजस्वी यादव पागल हो गए हैं। उन्हें कुछ याद नहीं रहता। उनके पिताजी लालू प्रसाद यादव ने ही मुझे दलित कहकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था।

लालू यादव पर भी लगाए गंभीर आरोप

मांझी यहीं नहीं रुके। उन्होंने लालू यादव के उस बयान को याद दिलाया जिसमें लालू ने कहा था मेंढक खाने वाले, चूहे पकड़ने वाले, बकरी चराने वाले पढ़ाई करें। मांझी ने तंज कसते हुए कहा क्या किया था लालू जी ने? सिर्फ चरवाहा विद्यालय खोला और लाठी में तेल पिलवाया, लाठी भांजवाया। इसके साथ ही उन्होंने वह घटना भी याद दिलाई जब लालू यादव 35 विधायकों को लेकर राज्यपाल के पास गए थे ताकि मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा सके।

झकझोर झूमर कार्यक्रम में दिखा सांस्कृतिक रंग

कार्यक्रम की शुरुआत मांझी ने दीप प्रज्वलन और मांदर बजाकर की। इस दौरान पारंपरिक झकझोर झूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति हुई जिसमें कलाकारों ने मांदर की थाप पर झूमर कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मांझी ने मंच से ऐलान किया कि मुसहर-भुइयां समाज की यह सांस्कृतिक परंपरा खत्म नहीं होने देंगे। इसे दिल्ली और पटना में भी ले जाकर दिखाएंगे।

NDA में 25 सीटों की मांग, अतरी से फिर दावा

राजनीतिक मोर्चे पर मांझी ने अपनी पार्टी हम (सेक्युलर) के लिए एनडीए में 20 से 25 सीटों की मांग की है।
साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अतरी विधानसभा सीट से फिर दावेदारी ठोकेंगे। हमारी पार्टी को उसका सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए। अतरी हमारी परंपरागत सीट है और यहां से हम मजबूती से लड़ेंगे।