Lalluram Desk. एक्टर जितेंद्र और उनके बेटे तुषार कपूर ने मुंबई के सबअर्ब में एक कमर्शियल प्रॉपर्टी जापान के NTT ग्रुप की एक कंपनी को 559 करोड़ रुपये में बेच दी है. रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी को हुआ था.

स्क्वायर यार्ड्स द्वारा शेयर किए गए रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, NTT ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने कपूर और जितेंद्र की पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के मालिकाना हक वाली तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड से बालाजी आईटी पार्क में 30,195 वर्ग मीटर से ज़्यादा जगह 559.24 करोड़ रुपये में खरीदी है.

डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, इस डील में ग्राउंड फ्लोर के साथ दस-मंजिला बिल्डिंग, DC-10, जिसमें एक डेटा सेंटर है, और साथ ही सबअर्ब चांदीवली में स्थित आईटी पार्क में एक चार-मंजिला डीजल जनरेटर स्ट्रक्चर खरीदना शामिल है.

2024 के एक सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, इस बिक्री पर कोई स्टैंप ड्यूटी पेमेंट नहीं लगेगा, और इसमें यह भी बताया गया है कि 5.59 लाख रुपये का मेट्रो सेस दिया गया है. कंसल्टेंट ने बताया कि पिछले साल मई 2025 में भी 855 करोड़ रुपये की एक डील रजिस्टर की गई थी.

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m