शब्बीर अहमद,भोपाल। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के एक छोड़ने और कांग्रेस मीडिया का विभाग भंग करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस जबरदस्त गुटबाजी का शिकार है. बजट सत्र के बहिष्कार से कमलनाथ और जीतू पटवारी में विवाद शुरू हुआ था. कमलनाथ ने तब भी पटवारी को फटकार लगाई थी.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी कमलनाथ से एक कदम आगे निकल गए. पटवारी को पहले से पता था इसलिए इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. जीतू पटवारी को जब सूचना मिली की मुझे पद से हटाया जा रहा है, तो उन्होंने पहले ही ट्वीट कर कह दिया की मैं पद से हटना चाहता हूं.

एमपी की सियासतः कांग्रेस का मीडिया विभाग भंग, CM के खिलौने एकत्र करने पर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा- आंगनबाड़ियों में पेयजल, बिजली और शौचालय की व्यवस्था नहीं

दरअसल कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ का फार्मूला लागू हो गया है. इसलिए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उदयपुर चिंतन शिविर में “एक व्यक्ति एक पद” का निर्णय हुआ है. मेरे पास अभी दो जिम्मेदारी है. मैं कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी हूं.

जीतू पटवारी ने की मीडिया विभाग की जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश, बताई ये वजह

मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया. इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया. आपका ह्रदय से आभार. बता दें कि आज ही कमलनाथ ने मीडिया विभाग को भंग किया है. जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus