शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को दलितों का आरक्षण छीनने वाला बताया था। पीसीसी चीफ ने कहा कि जो चड्ढी पहन कर जाते हैं वो आरक्षण विरोधी हैं। गूगल कर लेना, पता चल जाएगा कि आरक्षण विरोधी किसका विचार है।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी के नेताओं को सर्च करो कि आरक्षण के विरोध में कौन बात करता है। इसमें कई नेता आरक्षण के विरोध में मिलेंगे

किसने कहा समीक्षा होना चाहिए। हमारी पार्टी राहुल गांधी कांग्रेस का संविधान सब आरक्षण के पक्ष में हैं।

जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा था? 

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनावों के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलवल में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी दलितों का आरक्षण खींच लिया। यही कांग्रेस है जिसने अनेकों स्कूल, कॉलेज को माइनॉरिटी संस्थान घोषित कर दिया।

वोट बैंक की खातिर हजारों संस्थाओं को माइनॉरिटी बना दिया

पीएम ने आगे कहा, कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर हजारों संस्थाओं को माइनॉरिटी बना दिया। कांग्रेस ऐसे ही काम हरियाणा में करना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ की ओर देखते हुए कहा कि उत्साह और उमंग से भरा हुआ ये दृश्य, चुनाव के नतीजों का एहसास दिला रहा है।

अतिथि विद्वानों का मंत्री ने किया अपमान 

अतिथि विद्वानों के आंदोलन पर जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री ने उनका अपमान किया। पूर्व और मौजूदा मुख्यमंत्री अतिथि शिक्षकों से झूठ बोल रहे हैं।  शिक्षक देश के भविष्य का निर्माण करता है। आंदोलन करने वाला अतिथि शिक्षकों में मिलना चाहिए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m