सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: आज सुबह-सुबह बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों के लिए 125 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है, जिसके बाद राजनितिक गलियारे में यह एक चर्चा का मुद्दा बन गया है. 

लोगों को होगा आर्थिक लाभ 

इसको लेकर बीजेपी कोटे के मंत्री जीवेश मिश्रा ने मोतिहारी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार बिहार की जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है. पहले सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाना और अब 125 यूनिट बिजली फ्री करने से लोगों को काफी आर्थिक लाभ होगा. 

बिजली बिल हो जाएगा जीरो 

उन्होंने कहा कि गरीब परिवार का बिजली बिल जीरो हो जाएगा. वहीं, मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर  भी निशाना साधा और कहा कि उन लोगों के पास है क्या की घोषणा करेंगे. अगर है हिम्मत तो 15 साल बनाम 20 साल के विकास के मुद्दे पर चर्चा करके बताए. 

ये भी पढ़े- Bihar News: नई मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस और नई राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट