जहानाबाद। जिले के काको स्थित मंडल कारा में शुक्रवार की देर रात एक विचाराधीन कैदी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय उज्ज्वल कुमार पिता अखिलेश यादव निवासी गुहा पाकर थाना कल्पा जहानाबाद के रूप में हुई है। उज्ज्वल को 18 सितंबर को शाम करीब 7 बजे जेल में लाया गया था जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अस्पताल के बाथरूम में गमछे से लगाई फांसी
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्ज्वल कुमार पर एक्साइज एक्ट के तहत कल्पा थाना में मामला दर्ज था। जेल अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान शुक्रवार रात लगभग 12 बजे उसने मौके का फायदा उठाते हुए अस्पताल के बाथरूम में खिड़की की सरिया से गमछा बांधकर आत्महत्या कर ली। जब ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की नजर पड़ी तो तत्काल उसे नीचे उतारा गया और सीपीआर दिया गया।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
कैदी को फौरन जेल के मुख्य गेट पर लाया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. फैज अहमद कादरी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक अजीत कुमार स्थानीय प्रशासन और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
घटना के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया। शनिवार शाम लगभग 4 बजे जब परिजनों को शव सौंपा गया तो वहां कोहराम मच गया। मृतक की मां और परिजन लगातार रोते-बिलखते रहे। परिजनों ने जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए हैं।
रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी
इस संबंध में जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच की जा रही है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जेल महानिरीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें