मुंबई. टीवी का फेमस कॉमेडी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah दर्शकों का पसंदीदा सीरियल है. ये शो पिछले काफी 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर किरदार को लोगों को बहुत पसंद है, मगर ‘Jethalal’ की बात ही कुछ अलग है. गोकुलधाम में रहने वालों में सबसे ज्यादा चर्चा ‘Jethalal’ यानी दिलीप जोशी की होती है.

अपनी पर्सनालिटी और कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर Dilip Joshi यानी ‘Jethalal’ का आज जन्मदिन है. 26 मई 1968 को पोरबंदर में जन्में दिलीप ने टीवी और फिल्मों की दुनिया में खूब वक़्त बिताया है और अक्सर लाइमलाइट भी बटोरी हैं. आज दिलीप अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. Dilip Joshi के किरदार ‘जेठालाल’ के कारण आज उनके करोड़ों फैन हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

बता दें कि टीवी सीरियल से पहले Dilip Joshi फिल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब वो स्क्रीन पर सलमान खान के नौकर के किरदार में दिखाई दिए थे. ऑन स्क्रीन अपने किरदारों को लेकर Dilip Joshi ने काफी सुर्खियां बटोरी है.

सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू

Dilip Joshi के बारे में कम लोगों को ही याद होगा कि वह एक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नजर आए थे. इस फिल्म से जहां सलमान खान ने डेब्यू किया था. वहीं 1989 में आई सूरज बडजात्या की इस फिल्म में दिलीप जोशी ने इसमें उनके नौकर ‘रामू’ का किरदार निभाया था. वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ ही एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी डेब्यू किया था. फिल्म में Dilip Joshi की कॉमेडी, डॉयलॉग्स और उनके कॉमिक सेंस को काफी पंसद किया गया था. इस फिल्म के बाद दिलीज जोशी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: विशाखापट्टनम के HPCL प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां…

Dilip Joshi ने न सिर्फ ‘मैंने प्यार किया’ बल्कि सलमान की एक और सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भी उनके साथ काम किया था. इस फिल्म में सलमान के अलावा माधुरी दीक्षित और कई अन्य कलाकार नजर आए थे. फिल्म में दिलीप ने माधुरी के भाई भोलाप्रसाद का किरदार निभाया था. इसके अलावा दिलीप ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ और ‘हमराज’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

गुजराती इंडस्ट्री में भी रहे हिट

Dilip Joshi न सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि इसके साथ-साथ गुजराती इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर रहे और अपनी अलग पहचान बनाई है. यहीं नहीं उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलेरिटी मिली ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ के जेठालाल बनकर. इस शो से दिलीप ने घर-घर ने अपनी एक पहचान बनाई है.

इसे भी पढ़ें- Bank Holiday : जून माह में 9 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए पूरी लिस्ट…

सुर्ख़ियों से दूर रहती हैं पत्नी 

एक तरफ जहां Dilip Joshi हर घर में पहचाने जाने वाला नाम है, वहीं उनकी पत्नी सुर्ख़ियों से हमेशा दूर रहती हैं. बता दें कि ‘जेठालाल’ की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर की वाइफ होने के बावजूद जयमाला खुद को लाइमलाइट से दूर रखती हैं. यही नहीं दोनों का एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का नाम नियती जोशी तो बेटे का नाम रित्विक जोशी है.

दिलीप जोशी पूरी तरह से ‘फैमिली मैन’ हैं. सोशल मीडिया पर Dilip अपनी पत्नी और परिवार के साथ कभी-कभी फोटोज शेयर करते हैं. लंबे समय तक लोगों को यही लगता था कि दिलीप जोशी की असली पत्नी ‘दयाबेन’ ही है, मगर अब वो जान चुके हैं कि रील और रियल लाइफ में काफी अंतर होता है.