जगतसिंहपुर: जगतसिंहपुर कस्बे के बाहरी इलाके में स्थित मां कनक दुर्गा मंदिर से रविवार देर रात लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की खबर है।
कीमती सामान चोरी होने की बात तब सामने आई जब पुजारी सुबह-सुबह पूजा के लिए मंदिर गए। पुजारी ने देखा कि मंदिर के सामने की तरफ लगे दो लोहे के गेट टूटे हुए थे। फिर उन्होंने देखा कि आभूषणों के डिब्बे बिखरे पड़े थे और मूर्ति से आभूषण गायब थे।
उन्होंने जल्द ही मंदिर के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी, जिन्होंने जगतसिंहपुर टाउन पुलिस से शिकायत की।
दो चांदी के मुकुट, करीब 25 किलो वजन के अन्य चांदी के आभूषण और दो तोले सोने के आभूषण गायब पाए गए। पुलिस ने कहा, ‘हमने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा