दिल्ली। देश में लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप हैं। लोगों के सामने खाने का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में जयपुर के एक ज्वैलर ने अपनी ज्वैलरी की दुकान पर सब्जी बेचना शुरू कर दिया।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के हुकमचंद सोनी इन दिनों अपने अनूठे आइडिया की वजह से चर्चा में हैं। वह 25 सालों से ज्वैलरी शाप चलाते थे और गहनों और आभूषणों के बीच घिरे रहते थे। अब लॉकडाउन ने उनके बिजनेस को ठप कर दिया। सोनी ने इससे उबरने का यूनीक आइडिया तलाशा। अब उन्होंने सोने चांदी की जगह आलू-प्याज का कारोबार शुरू कर दिया है। हुकुमचंद ने लॉकडाउन के चलते अब अपनी दुकान में सब्जियां बेचना शुरू कर दिया। ये काम वो मजबूरी में ही कर रहे हैं।
हुकुमचंद सोनी का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया था। जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। अब हुकुमचंद की दुकान में आभूषणों की जगह सब्जियों ने ले ली और सोने चांदी के बजाय अब आलू प्याज डिस्प्ले में लगे हैं। हुकमचंद सोनी का कहना है कि इससे उनके परिवार का खर्चा-पानी आसानी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आभूषण निर्माता से सब्जी विक्रेता बनना कोई आसान निर्णय नहीं था लेकिन उनके सामने खड़े संकट से निपटने का यही एक उपाय था।