अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार के रोहतास से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी अनुसार कोचस बाजार स्थित कंचन ज्वेलर्स में बीती रात भीषण चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने दुकान से करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण उड़ा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

7 करोड़ों की चोरी- पीड़ित दुकानदार

बताया जाता है कि चोरों ने शटर काटकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए तथा तिजोरी तोड़कर लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। दुकान के मालिक सूरज सेठ ने बताया कि, आज जब 9 बजे सुबह के करीब जब उनके बच्चे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनके दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर का सामान (गहने) चोरी हुआ था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, लगभग 7 करोड़ की चोरी हुई है।

दुकानदारों ने जाम किया सड़क

चोरी की वारदात का पता चलते ही घटनास्थल पर हंगामा शुरू हो गया। देखते-देखते आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए तथा कोचस बाजार में सड़क को जाम कर दिया। दुकानदार सड़क पर बैठकर ही चोरी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।

डीएसपी ने जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

सूचना मिलते ही सासाराम एसडीपीओ -2 कुमार वैभव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। चोरी से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने महात्मा गांधी चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम को घटनास्थल पर बुलाया है। डीएसपी कुमार वैभव ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बिहार में सनकी आशिक का खूनी खेल, प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को उड़ाया, मौत

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें