चंडीगढ़. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील के सैक्टर-51 स्थित मकान से लाखों रुपए के गहने चोरी हो गए। चोर घर के अंदर अलमारी से गहने लेकर फरार हो गया। वकील दविंदर सिंह नीरबान ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

सैक्टर-34 थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चेक करने में लगी है। वकील दविंदर सिंह नीरबान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 नवम्बर की शाम को 4 बजे उनका बेटा अभिषेक घर पर था।

जब अभिषेक कहीं गया तो बहू लगभग 6 बजे के करीब आई तो कमरे में उसने देखा की जिसमें ज्वैलरी रखी थी वह कुछ बैग टेबल पर पड़े हुए थे। लेकिन जब अभिषेक की पत्नी रात करीब 9 बजे घर पहुंची तो उसने टेबल पर बैग देखे और अलमारियां खोंली तो खुलासा हुआ कि घर से जेठानी और देवरानी के 25 तोले के करीब गोल्ड और 15 तोले चांदी के आभूषण कोई चुरा ले गया है। सैक्टर 49 थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वकील दविंदर सिंह ने शक जताया है कि जिस तरह से सोने के गहने चोरी हुए हैं इससे साफ पता चला कि किसी जानकार ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। गहने शाम 4 से 6 बजे के बीच चेारी हुए हैं। दविंदर के घर के ग्राऊंड फ्लोर पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन परिवार घर पर नहीं था। उनके आने के बाद सी.सी.टी.वी. फुटेज चेक करने पर ही चोरों का खुलासा होगा। दविंदर का यह भी कहना है की डुप्लीकेट चाबी के जरिए भी चोरी की हो सकती है।