हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में दो करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पीड़ित विनोद गर्ग ने तुकोगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई कि घाटा होने की वजह से उन्होंने अपनी ज्वेलरी शॉप बंद कर दी और शॉर में रखे सोने-चांदी के जेवर को विष्णु गुप्ता नामक व्यक्ति को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में सौदा किया। लेकिन सारी ज्वेलरी लेने के बाद भी आरोपी विष्णु गुप्ता ने सौदे की रकम उसे नहीं दी और न ही गहने लौटाए।
परेशान होकर पीड़ित ने तुकोगंज थाना में विष्णु गुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।