अजय शास्त्री/बेगूसराय: जिले में एक आभूषण दुकानदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. बाउंड्री वॉल के भीतर मिले शव को देखकर प्रथम दृष्टि संदिग्ध अवस्था में मृत्यु की आशंका जताई जा रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस
फिलहाल घटना की जानकारी पाकर सिंघौल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक दुकानदार की पहचान महारथपुर निवासी मनोज शाह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. बर्तन और पायल का दुकान फतेहपुर में चलाता था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह ने बताया कि एक दुकानदार का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. फिलहाल घटना के कारणों का जांच किया जा रहा है. जिस जगह दुकानदार का शव मिला है. उसी के आसपास क्षेत्र में उसकी दुकान भी है. फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही मामले के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद सांसद ने कोयला टेंडर मामले में अर्जुन की हत्या की जताई आशंका, सीबीआई जांच की मांग की
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें