CG Crime News : मनेन्द्र पटेल, दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने नंदनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदातों का पूरा खुलासा कर दिया है. आरोपियों ने सीसीटीवी डिस्कनेक्ट कर शटर को सब्बल से उखाड़ दिया. इसके बाद चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ-साफ कर फरार हो गए थे. इन वारदातों में शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

इसे भी पढ़ें : जेल प्रशासन की लापरवाही या अंदरूनी साजिश? 30 घंटे बाद भी सेंट्रल जेल से फरार कैदी का नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस की जांच पर उठ रहे सवाल

नंदनी थाना क्षेत्र के मेढेसरा गांव के मां दुर्गा जेवलरी दुकान में 10-11 अगस्त की दरमियानी रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं कोडिया गांव के भावना ज्वेलर्स में 16 और 17 अगस्त की दरमियानी रात चोरी हुई थी. दोनों मामलों में शिकायत के बाद नंदनी थाना में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया. वहीं एसपी के निर्देश पर एसीसीयू और नंदनी थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. 

आरोपियों की पतासाजी के दौरान घटनास्थल से आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज और सायबर पुलिस की मदद ली गई. इस दौरान पता चला कि थाना छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी किराए का मकान लेकर ग्राम बोडेगाॅव में रह रहा है. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाडे और धनेश्वर साहू के साथ घटनास्थल की रेकी की, इसके बाद सीसीटीवी डिस्कनेक्ट कर शटर को सब्बल से उखाडकर वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की जांच में पता चला कि सभी आरोपी पहले भी चोरी के मामले में चालान हो चुके हैं. प्रकरण में पूर्व दो सिद्धी की धारा जोडकर कार्यवाही की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 4,00,000 लाख रुपए है. इसके साथ दो मोटर सायकल और सब्बल बरामद किया गया है. नंदनी थाना मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.

गिरफ्तार आरोपी

01 बादल सोनी, 32 वर्ष पता- केम्प 1 थाना छावनी.
02 सूरज कोसरे, 22 वर्ष, पता- तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगांव.
03 नितिन झाडे, 22 वर्ष, पता- तेलीटोला (टप्पा) जिला राजनांदगांव
04 धनेश्वर साहू, 28 वर्ष, पता – तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगांव.