कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी पुष्पा के 1 करोड़ से अधिक कीमत के गहने लॉकर से गायब हो गए हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक लॉकर में रखे गहने गायब हैं. पुलिस में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लॉकडाउन के दौरान घटना हुई है. पत्नी पुष्पा ने आखरी बार 26 जनवरी 2020 को बैंक लॉकर में रखे गहने देख गए थे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी के एक करोड़ से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब हो गए है, उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी से की है. पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला का कहना है कि उनकी पत्नी पुष्पा के गहने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चेतकपुरी ब्रांच थाना झांसी रोड के लॉकर में रखे हुए थे, उनकी पत्नी और उन्होंने आखरी बार यह गहने 26 फरवरी 2020 को बैंक के लॉकर में देखे थे. यह लॉकडाउन का समय था, जब बैंक में लोगों के आने जाने का सिलसिला बहुत कम था, उसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ जून 2021 में बैंक के लॉकर में गहनों को देखने पहुंचे, तो बैंक के लॉकर से 1 करोड़ से अधिक कीमत के गहने गायब मिले.
उन्होंने बैंक के अधिकारियों से इस मामले में जवाब भी पूछा तो बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर लिए, हालांकि उन्होंने कहा कि बैंक की लॉकर के संबंध में बहुत ज्यादा रिस्पांसिबिलिटी नहीं रहती, लेकिन उन्होंने झारखंड में हुई एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि जहां बैंक के लॉकर से ज्वेलरी गायब हुई थी उसमें पुलिस ने एक्शन लेकर वहां के बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया था और उससे गहने बरामद किए थे. इसलिए उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जिनमें एसपी भी शामिल है. उनसे इस घटना की शिकायत की है, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इसमें कोई एक्शन नहीं हुआ है.
हालांकि पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि उन्हें इसकी शिकायत मिली है और इस पूरे मामले को उन्होंने क्राइम ब्रांच को सौंपा है. बैंक के अधिकारियों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस घटना की और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक